रेड जोन नरैनापुर गांव पहुंचे नवागंतुक बांके के डीएम

नबी अहमद
रूपईडीहा/बहराइच। पड़ोसी नेपाली जिला बांके के दुर्गम क्षेत्र मे स्थित नरैनापुर गांव सभा इस समय कोविड 19 की हाट स्पाट घोषित है। इसी को लेकर 27 मई को चार्ज लेते ही जिलाधिकारी बांके राम बहादुर कुरूम्वांग सांसद व सुरक्षाधिकारियों के साथ नरैनापुर पहुंचे व ग्राम वासियों का हौसला बढ़ाया। नरैनापुर मे 114 लोगों मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। यही के निवासी एक व्यक्ति की वाइरस के कारण मौत हो चुकी है।

जिलाधिकारी के रूप मे जिम्मेदारी संभालने के दूसरे दिन ही सर्वाधिक संक्रमित गांव नरैनापुर पहुंच कर उन्होने गांव की व्यवस्था देखी। इस क्षेत्र से निर्वाचित प्रदेश सांसद कृष्णा केसी, एसपी वीर बहादुर ओली, सशस्त्र पुलिस के एसपी दीपक अधिकारी, नेपाली सेना के अधिकारी व राष्ट्रीय अनुसंधान के अधिकारियों के साथ डीएम ने पूरे गांव का दौरा किया। इन लोगों ने गांव के प्रधान इश्तियाक अहमद शाह सहित ग्राम वासियों से विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी ने स्थलगत अनुगमन के पश्चात नरैनापुर गांव की स्थिति नियंत्रित होने की बात पत्रकारों को बतायी। प्रधान शाह ने बताया कि जिलाधिकारी के दौरे के बाद से लोगों का आत्मविश्वास बढ़ गया है। नो मैन्स लैण्ड पर स्थित नेपाली क्षेत्र के कटकुइया सीमा का भी निरीक्षण किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें