बालिकाओं को शिक्षित एवं सशक्त करने में शिक्षिकाएं निभाती है अहम भूमिका-दीक्षा जैन

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद । बालिकाओं (देवियों) के असंख्य रूप होते है वह जिस रूप में होती हैं वही रूप महान होता है जो समाज के उत्थान में,देश के भविष्य में अपनी अहम भूमिका निभाती हैं । घर की जिम्मेदारी के साथ साथ बाहर निकल कर अपने जिम्मेदारियों का, समाज में अपने दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ बखूबी निर्वहन करती है । आज देश में प्रदेश की महिलाएं पचास प्रतिशत की भागीदारी कर रही हैं जिससे अतुल्य प्रदेश के साथ-साथ अतुल्य भारत का निर्माण हो रहा है । उक्त बातें मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत,अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान सेकड़ो बालिकाओं को निबंध व चित्रकला में अब्बल आईं बालिकाओं को पुरुस्कार वितरण के दौरान संबोधित करते हुए कहीं ।

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति 4 के तहत इस तरह के कार्यक्रम प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत चलाए जा रहे हैं जिसमें महिलाएं पूरी तरह से प्रतिभाग कर रही हैं और ऐसे प्लेटफार्म पर आकर महिलाओं की झिझकाहट बाहर हो रही है और समाज के उत्थान में प्रतिभाग कर रही हैं यह बहुत अच्छी पहल है ।

विशिष्ट अतिथि कन्हैया लाल गुप्ता द्वारा ने कहा कि बेटियों के कंधों पर ही देश के उज्जवल भविष्य की जिम्मेदारी है हमारे समाज फैली कुरीतियों को नष्ट करने का काम आगामी पीढ़ी कर रही है सबसे अच्छी बात यह है कि प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी की योजनाओं में शिक्षा विभाग हमेशा सबसे ऊपर रहता है जिसमे देश के नौनिहालों को पढ़ाई करने के लिए अच्छा माहौल,निःशुल्क किताबे,ड्रेस,जूते मौजे व मध्यान भोजन की व्यवस्था की गई है जिससे प्रदेश के मुखिया योगी का सपना साकार हो सके ।

मुख्य वक्ता रमाकांत प्रांत संयोजक आर.एस.एस. द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए शुभ आशीष देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और संहिता के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है । दशकों पहले बालिकाओं को स्कूल नही भेजा जाता था उन्हें घर का चूल्हा चौका सिखाया जाता था लेकिन अब देश की व प्रदेश की सरकार ने सब बदलकर रख दिया है अब प्रत्येक घर तक अभियान चलाकर निरक्षर बालिकाओं को साक्षर बनाने का काम प्रदेश सरकार कर रही है आज के दौर में लड़कियां नासा और अंतरिक्ष मे उड़ाने भर रही है ये ही है असली भारत का नारी शशक्तीकरण,आगे उन्होंने महिला शिक्षक संघ को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके हितों की रक्षा करने के लिए हमारे साथ साथ संघ व सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीएसए आशीष कुमार पांडे ने छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य विभिन्न कार्यक्रमों में बालिकाओं की सहभागिता को बढ़ाना उन्हें शिक्षित एवं सशक्त बनाना है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षिकाओं के इस प्रयास की प्रशंसा की।

मिशन शक्ति 4 कार्यक्रम की नोडल शिक्षिका व महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष रीमा सिंह यादव ने कहा कि महिला शिक्षक संघ की पहल हमेशा नारी शक्ति के उत्थान के लिए ही रहती है,बालिकाओं को शशक्त बनाने व उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का अभियान लगातार चलाता रहता है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजना अमृत सरोवर जल संरक्षण /संचयन व बालिका शिक्षा का महत्व पर निबंध/ चित्रकला प्रतियोगिता का एक भव्य आयोजन श्रीमती रेवती देवी बालिका इंटर कॉलेज में किया गया जो कि नारी उत्थान को बढ़ावा देता है ।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राखी गुप्ता पार्षद नगर निगम द्वारा प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पेन सेट ,कॉपी ,कलर सेट आदि देकर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में नीति यादव ,डॉ वंदना तोमर, मधु चौहान, रुक्मणी वर्मा, अर्चना जादौन ,गीतांजलि
रेनू यादव, रेखा गुप्ता, साधना वर्मा, सुप्रिया, अनीता यादव प्राची गुप्ता, रश्मि, मोहिनी, गरिमा, नीतू, भूकेश ,भावना, सुमनलता ,पारुल , अर्चना जादौन,अंजू सिकरवार रुक्मणी वर्मा ,गीता राठौर, मिली यादव ,सुनीता यादव, सुमन ,नीलम यादव, आरती, मधु लता, सुधा कटारिया द्वारा अपने विद्यालय की छात्राओं को प्रतिभाग कराया गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें