बहराइच थाना समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादियों की शिकायत

बहराइच । रूपईडीहा प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे शनिवार को प्रदेश के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन कराया जाता है। थाना समाधान दिवस में पुलिस अधिकारियों के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी पहुंचकर जन समस्या सुनते हैं और समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान कराया जाता हैं। जन समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश कर दिए हैं ।

जन समस्याओं को सुनकर समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाए । शनिवार को थाना रूपईडीहा में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक रूदल बहादुर सिंह और उपनिरीक्षक अश्वनी पांडे व राजस्व कर्मियों द्वारा जन समस्या सुनी गई । थाना समाधान दिवस में कई फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे । सभी समस्याओं को मौके पर निस्तारण करा दिया गया ।

Back to top button