लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा की नैया पार लगाने के लिए हुई “नए योगी” की इंट्री, जानिए कौन है ये…

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी में नए योगी आदित्यनाथ की एंट्री, परिपूर्णानंद स्वामी को लाकर साउथ गढ़ को करेंगे मजूबत

नई दिल्ली. देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव तो कुछ ही महीने बाद लोकसभा चुनाव 2019 होने वाले हैं जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हवा तेज है. इन दिनों खबरें हैं भारतीय जनता पार्टी, बीजेपी में एक और योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो सकते हैं. जी हां, परिपूर्णानंद स्वामी को लेकर ये चर्चा चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिपूर्णानंद स्वामी लोकसभा चुनाव या हैदराबाद की किसी सीट से विधानसभा चुनाव 2018 का उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

जानिए कौन है “नए योगी”

परिपूर्णानंद स्वामी को लेकर बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी), राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस), बजरंग दल और दूसरे अन्य हिंदुत्व संगठन स्वागत करने में लगे हैं. बतौर मीडिया पार्टी परिपूर्णानंद स्वामी को सिंकदराबादा या मलकानगिरी लोकसभा सीट से चुनाव या फिर कारवान या चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा सकती है. बताया जा रहा है कि हिंदुत्व संगठन भगवा छवि का इस्तेमाल कर हिंदू वोटरों का लुभावा चाहते हैं.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

9 + 1 =
Powered by MathCaptcha