मदर्स डे पर माँ के सामने बेटे ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, कोरोना के डर से किसी ने नहीं लगाया हाथ

फरीदाबाद, । फरीदाबाद में मदर्स डे के अवसर पर एक मां ने अपने 25 वर्षीय बेटे को खो दिया। मां के सामने ही बेटे ने तड़प कर दम तोड़ दिया पर कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया मदद की की। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ युवक को बीके अस्पताल भिजवाया है, जहां उसकी कोरोना की जांच की जाएगी कहीं उसकी मौत कोरोना से तो नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार सेक्टर 22 में मिनी स्वीट हाउस के सामने यह मौत हुई है। युवक बुखार से पीड़ित था। एक सिख महिला सेक्टर 22 में अपने 25 वर्षीय पुत्र के साथ आज रिक्शा पर जा रही थी। अचानक युवक की तकलीफ बढ़ गई। मां के सामने ही पुत्र ने दम तोड़ दिया। मां ने लोगों को बताया कि युवक बुखार से पीड़ित था। उसका इलाज चल रहा था। वह अपने बेटे को दवाई दिलवाने जा रही थी। रास्ते में ही पुत्र की तबीयत खराब हो गई और वहीं उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें