डीएम के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट ने की मांझा विक्रेता और अभिभावकों के साथ बैठक

भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। शहर के कोतवाली क्षेत्र में चाइनीज मांझा के कारण घायल बच्चे की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट हेम सिंह ने थाना कोतवाली परिसर में स्थानीय मांझा विक्रेता और अभिभावकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने सभी मांझा विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए कि वे किसी भी दशा में चाइनीज मांझा की बिक्री न करें। यदि औचक छापेमारी के दौरान चाइनीज मांझा बरामद होता है तो विक्रेता के विरुद्ध गंभीरतम धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के साथ-साथ अन्य कठोर कार्यवाहियां भी होंगी। उन्होंने अभिभावकों से भी बातचीत की तथा कहा कि पतंगबाजी और चाइनीज मांझे के प्रयोग को रोकने में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भागीदारी है इसलिए वे अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा बच्चों को चाइनीज मांझे के साथ पतंगबाजी करने से रोकें। उन्होंने कहा कि किसी का शौक किसी दूसरे के लिए जानलेवा साबित नहीं होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने मांझा विक्रेताओं की दुकानों पर औचक रूप से छापेमारी की छापेमारी के दौरान चाइनीज मांझा बरामद नहीं हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट