कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन मुरादनगर में आटो चालकों का आतंक, पुलिस बनी मुकदर्शक, एंबुलेंस को नहीं मिलता रास्ता

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन के नगर में मौजूद होने पर आटो चालकों का आतंक कम नहीं हो रहा है। आटो पुलिस के सामने ही आटो को सड़क के बीचोंबीच खड़ा कर सवारियों का इंतजार करते हैं । तथा सवारियों को उतारते व बैठाते हैं। लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं करती है। आटो चालकों की दबंगई के आगे वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी अनदेखी कर देते हैं। इतना ही आटो चालक एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं देते हैं। आटो को सड़क के बीचोंबीच खड़ा कर देते हैं। बता दें कि नगर के बस स्टैंड रावली रोड़ व रेलवे रोड स्थित पुलिस चौकी के निकट आटो चालको का आतंक चरम पर है आटो चालकों को पुलिस चौकी का भी डर नहीं है। इमरजेंसी सेवाओं के वाहनों को भी निकलने के लिए रास्ता नहीं देते हैं। उनकी मनमानी के आगे पुलिस मूकदर्शक बन देख रही है। सवारियों के लिए वह आटो को सड़क पर खड़ा जाम की स्थिति पैदा हो जाती है । जिसमें ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्राओ व सड़क पार करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं एंबुलेंस को देखकर भी नहीं हटा रहे हैं ऑटो इस बात से ऑटो चालक बेखौफ नजर आ रहे हैं एंबुलेंस में बैठा मरी किस हालत में है उनको कोई फर्क नहीं पड़ता उनको तो बस अपनी मनमानी करनी है। डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार का कहना है कि जल्द ही आटो चालकों पर कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें