राष्ट्रभक्ति सबसे बड़ी भक्ति: पीएम मोदी

फाइल फोटो

बोले NCC की रैली में अधिक से अधिक बालिकाएं आए NCC में

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में NCC की रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस समय देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। जब एक युवा देश, इस तरह के किसी ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनता है, तो उसके उत्सव में एक अलग ही उत्साह दिखता है। कुछ ऐसा ही उत्साह मैं अभी करियप्पा ग्राउंड में भी देख रहा हूं। ‘मुझे गर्व है कि मैं भी कभी आपकी तरह ही एनसीसी का सक्रिय कैडेट रहा हूं।’ पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी में जिस तरह की ट्रेनिंग मिला जो जानने और सीखने को मिला वो देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में काफी मददगार साबित हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि, जब देश नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है, तब देश में एनसीसी को मजबूत करने के लिए भी हमारे प्रयास जारी हैं। अब देश की बेटियां सैनिक स्कूलों में एड्मिशन ले रही हैं। सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारियां मिल रही हैं। इतना ही नहीं एयरफोर्स में देश की बेटियां फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं। ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियां हिस्सा लें।

पीएम मोदी ने कहा कि एनसीसी को मजबूत बनाने के लिए देश में एक हाई लेवेल रिव्यू कमेटी की स्थापना की गई है। पिछले दो वर्षों में हमने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में एक लाख नए कैडेट्स बनाए हैं।

आपको ही देश को 2047 तक ले जाना है

पीएम मोदी ने कहा कि, मौजूदा समय में जितने भी युवक-युवतियां NCC और NSS में हैं, उसमें से ज्यादातर इस शताब्दी में ही पैदा हुए हैं। ऐसे में आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है। ऐसे में जरूरी है कि आपकी कोशिशें, आपके संकल्प, उन संकल्पों की सिद्धि ऐसी हो जिसमें भारत की सिद्धि हो, भारत की सफलता हो।
जिस देश का युवा, राष्ट्र प्रथम की सोच के साथ आगे बढ़ने लगता है, उसे कोई दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती।

इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का अलग अंदाज नजर आया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सिख लुक वाली गहरे हरे रंग की पगड़ी पहनी थी, इसके साथ ही उन्होंने काला चश्मा भी लगाया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें