पौड़ी : गुणवत्ता के साथ पूरे हुए कार्य- जिला अध्यक्ष

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। सांसद गढ़वाल व अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में दिशा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लिए गए निर्णय एवं निर्देशों के परिपालन में विभागों द्वारा की गई कार्यवाही पर चर्चा की गई। सांसद ने जिन विभागों के कार्य शेष रह गए हैं, उन्हें निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ जल्द कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वाह्न करते हुए प्राथमिकता, समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान पीएमजीएसवाई की बुवाखाल-निसणी क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के डामरीकरण शिकायत पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।

गढ़वाल सांसद ने दिशा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे कार्यों को गंभीरता के साथ करें तथा पाइप लाइनों को अंडरग्राउंड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी बैठक में उन्हीं प्रतिनिधियों को बैठक में बुलाएं, जिन्हें मनोनीत किया गया है। सांसद ने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में हो विकास कार्यो को बेहतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।

साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी तहसील दिवस, बीडीसी बैठक सहित अन्य बैठकों में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, डीडीओ पुष्पेंद्र सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा, एकेश्वर नीरज पांथरी आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें