Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, जानिए आपके शहर में कितने का मिल रहा तेल

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज यानि कि रविवार को भी पेट्रोल डीजल के भाव में किसी तरह की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. बता दें कि सरकार के ऐलान के बाद बाद से ही ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं.

लखनऊ: पिछले दो महीनों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी देखने के बाद देश में पिछले कई दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता चल रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज भी पेट्रोल डीजल के भाव में किसी तरह की कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. बता दें कि सरकार के ऐलान के बाद बाद से ही ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल पर 10 रुपये घटाने का ऐलान किया था.ये कटौती केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी के कारण आई थी. साथ ही कई राज्यों में राज्य सरकारों ने भी अपने अपने स्तर पर कीमतों में कमी है. जैसे यूपी में पेट्रोल डीजल 12-12 रुपए सस्ता हुआ है.

आज का दाम

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)डीजल (रुपये/लीटर)
आगरा95.0386.55
लखनऊ95.2686.80
वाराणसी96.0987.61
गोरखपुर95.3186.84
सुलतानपुर105.4089.11
रायबरेली95.6887.20
अलीगढ़95.4586.95
प्रयागराज95.2086.48
कानपुर94.9586.48
नोएडा95.4987.01
गाजियाबाद95.2786.79

GST में शामिल नहीं होगा पेट्रोल-डीजल
वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की शुक्रवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में कई फैसले किए गए हैं. मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा, ‘पेट्रोल और डीजल को अभी जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार करने का यह सही समय नहीं है. रेवेन्यू से जुड़े कई मुद्दों पर इसके लिए विचार करना होगा. बैठक के दौरान इन पर चर्चा नहीं हुई.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमतें समय-समय पर बदलती रहती हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. (How to Check Diesel Petrol Price Daily). इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक (HP Price) लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

हर दिन अपडेट होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें