पीलीभीत : पति समेत पाँच लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। दहेज में एक लाख रुपये व फ्रिज न मिलने पर पत्नी को घर से निकालने व मारपीट करने के आरोप में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पाँच लोगों पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू की है।

थाना क्षेत्र के गाँव पिपरगहना निवासी पीड़िता रेशू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी शाहजहांपुर के थाना खुदागंज के गाँव मझिला निवासी दीपक सागर पुत्र गोविंद के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। विवाहिता के पिता ने हैसियत के अनुसार शादी में दान दहेज भी दिया था, लेकिन उसके ससुरालिया दिए गए दान दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और फिर से उसके पिता से दहेज मांगने लगे।

आरोप है कि ससुराल के लोग फिर से दहेज में एक लाख रुपए, वाशिंग मशीन व फ्रिज मांगा। उसके साथ आए दिन उत्पीड़न करने लगे, जब उसके पिता ने दहेज देने से मना कर दिया तो उसके पति ने उसको घर से निकाल दिया और मायके छोड़ दिया।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर शाहजहांपुर के थाना खुदागंज के गांव मझिला निवासी दीपक सागर पुत्र गोविन्द, गोविन्द पुत्र प्रेमपाल व नीलेश पत्नी गोविंद व थाना बरेली के वल्लिया भमोरा निवासी काजल पत्नी शिवकुमार व बरेली के थाना भुता थाना क्षेत्र के गाँव पऊनगला निवासी बाबूराम पुत्र छिददामिलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अचल कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति ,सांस, ससुर समेत पाँच लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें