
दैनिक भास्कर ब्यूरो
दियोरिया कलां-पीलीभीत। जीएसटी टीम की छापेमारी से मकरंदापुर मधवापुर में हडकंप मच गया। आनन फानन में दुकानों के शटर बंद हो गये और तमाम दुकानदार दुकानें बंद कर गुप्ता टिंबर पर छापेमारी का नजारा देखने पहुंच गए। जीएसटी टीम के असिस्टेंट कमिश्नर राजीव पांडे के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ टीम ने बल्देवपुर में गुप्ता ओम टिंबर पर छापेमारी की गई। असिस्टेंट कमिश्नर राजीव पांडे ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कोई भी मालिक मौके पर मौजूद नहीं मिला।
गुप्ता टिंबर बल्देवपुर में पहुंची टीम
साथ ही लकड़ी के व्यापार से संबंधित कोई अभिलेख प्राप्त नहीं हुए हैं। मौके पर 20 कुंटल यूकलिप्टिस की लकड़ी बरामद हुई है जिसे सीज किया जा रहा है। छापेमारी की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। अन्य दुकानें बंद हो गई। हालांकि टीम के जाने के बाद भी दुकानों के खोलने और बंद होने का क्रम जारी रहा।