पीलीभीत : रात के अंधेरे में चल रहा मिट्टी खनन का अवैध धंधा, नयाब तहसीलदार ने पकड़ी मशीन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। डीएम के सख्ती के बावजूद भी तहसील क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन का धंधा नहीं थम रहा है। क्षेत्र में जमकर खनन माफिया पैर पसार चुके है। खनन माफिया मनमाने तरीके से खेतों से अवैध मिट्टी खनन कर रहे है, जेसीबी लगाकर रात के अंधेरे में अवैध खनन किया जा रहा है।

तहसील क्षेत्र में खनन से हुए गड्ढों में गिरकर हर साल बरसात में गड्ढे पानी से भर जाने से मासूमों की जान जा चुकी है। लेकिन फिर भी प्रशासन के अधिकारी मौन बैठे हुए हैं। तहसील क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर, लुकटियाई व थाना सेरामाऊत्तरी क्षेत्र में खनन माफिया का धंधा जोरों पर फल- फूल रहा हैं।

खनन माफिया बेखौफ होकर खनन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। साधारण परमिशन की आड़ में खेतों में जेसीबी मशीन लगाकर बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी और रेत खनन किया जा रहा है। शनिवार रात में थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गढ़वा चौकी रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी खनन चल रहा था।

मजिस्ट्रेट ने छापामारी कर्म अवैध मिट्टी खनन कर रही ट्रैक्टर ट्राली मशीन को पकड़ लिया। जिसके चलते शनिवार की रात मजिस्ट्रेट की छापेमारी से क्षेत्र के खनन माफियाओं में खलबली मच गई। पूरनपुर तहसील क्षेत्र में खनन माफिया किसके संरक्षण में रात के अंधेरे में मिट्टी खनन का अवैध गोरखधंधा चल है, लेकिन फिर भी तहसील प्रशासन खनन माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है।

फिर भी रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर खनन माफिया जोरों पर खनन करने में लगे हुए हैं। तहसीलदार धु्रव नारायण यादव का कहना है कि गांव लुकटिहाई में खनन के कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं मिले हैं और नयाब तहसीलदार ने छापेमारी के दौरान एक मशीन को पकड़ लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें