पीलीभीत : बिजली ट्रांसफार्मर को बदलने के नाम पर जेई ने की अवैध वसूली

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। बिजली के ट्रांसफार्मर को एक खेत से दूसरे खेत में शिफ्ट करने के नाम से जेई ने एक किसान से रुपये ठग लिए। ट्रांसफार्मर को भी दूसरी जगह पर शिफ्ट नहीं किया। किसान ने काम न होने पर जेई से रूपये वापस मांगे तो टरकाने लगा। रुपये के लेनदेन की एक ऑडियो वायरल होने के बाद खलबली मची है। बीसलपुर डिवीजन के बिजली घर करेली के गाँव सिमरौली से पूर्व में तैनात रहे चुके जेई राजीव शर्मा ने गाँव के ही एक किसान से ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने के लिए किसान से रुपये ले लिये और ट्रांसफार्मर को भी शिफ्ट नहीं कर पाए।

ऑडियो वायरल होने पर विद्युत विभाग में मची खलबली

जेई ने विभाग की बगैर अनुमति के ही ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की तैयारी भी कर ली थीं, लेकिन तब तक जेई के कारनामों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे जेई के मंसूबे पूरे ही नहीं हो सके। जेई ने ट्रांसफार्मर की जगह तो नहीं बदल पाई लेकिन किसान के रूपये जरूर खा गए। पीड़ित किसान कई महीनों से जेई से रूपये वापस मांग रहा है, लेकिन जेई सिर्फ आज कल का बहानेबाजी बना रहा है, किसान के रुपए फंसते नजर आ रहे है।

फिलहाल इस मामले की ऑडियो खूब वायरल हो रहा है। अब देखना यह है कि किसान के रुपए वापस हो पाते है या नहीं? चपरौआ कुईया में भी एक ट्रांसफार्मर बगैर अनुमति बदलने के मामले में जेई सस्पेंड चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें