पीलीभीत : सरकारी जमीन के अवैध कब्जेदारों पर कार्रवाई की तैयारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ राजस्व टीम ने कवायद शुरू कर दी है। राजस्व टीम के साथ अधिकारियों ने गांव की सरकारी जमीन की तलाश करना भी शुरू कर दिया है। राजस्व अधिकारियों के मुताबिक अब सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों की खैर नहीं है। थाना क्षेत्र में मजिस्ट्रेट ने राजस्व टीम के साथ ग्रामीण क्षत्रों में सरकारी जमीने देखनी शुरू कर दी है। वहीं सरकारी जगहों पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को चिन्हित किया जा है। अवैध रूप से कब्जा कराए गए निर्माण पर जल्द ही सरकार का बुलडोजर चलना तय माना जा रहा है। ब्लॉक क्षेत्र के गाँव गौहनिया में नायब तहसीलदार /मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार ने राजस्व टीम के साथ ग्राम पंचायत गौहनिया में पहुंचकर झाबर, खलिहान चारागाह सहित कई जगह पर ग्राम समाज की जमीन व सार्जनिक संपत्ति का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

नायब तहसीलदार अवधेश कुमार ने राजस्व टीम के साथ ग्राम पंचायत व मजरे की जमीनें देखी। अवैध कब्जा कर निर्माण करने वालों पर सरकार का बुलडोजर चलने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीन पर अगर किसी ने अवैध कब्जा करके पक्का निर्माण कराया तो उस पर भी धारा 67 की कार्यवाही भी की जाएगी। राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। नायब तहसीलदार व राजस्व टीम के साथ साथ गाँव के प्रधान भी मौजद रहे।

Back to top button