पीलीभीत : गौशाला निर्माण में फंसे ग्राम प्रधान के सात लाख

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण कराने के बाद बकाया भुगतान के लिए ग्राम प्रधान अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। परेशान होकर ग्राम प्रधान ने जिला अधिकारी को पत्र देकर भुगतान कराए जाने की मांग की है। विकासखंड बीसलपुर की ग्राम पंचायत रढैता के प्रधान मुकेश कुमार गुप्ता ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को पत्र देकर गौशाला निर्माण में खर्च हुई धनराशि का भुगतान कराए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि ग्राम निधि में आने वाले धन से पंचायत सहायक, केयरटेकर और गोपालक का मानदेय निकल जाने के बाद गौशाला के निर्माण में खर्च हुए आठ लाख रुपए में से सात लाख रुपए अभी तक बकाया है।

भुगतान के लिए लिखा डीएम को पत्र

ग्राम प्रधान ने लिखा है कि धन के अभाव में ग्राम पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हैं और किसी अन्य मद से रुपए दिला कर ग्राम पंचायत में निर्माण हो चुकी गौशाला का बकाया भुगतान कराया जा सके। ग्राम प्रधान मुकेश कुमार गुप्ता के पत्र को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को जांच के लिए लिखा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें