पीलीभीत: परिवार के तीन सदस्यों की हुई संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

दियोरिया कलां-पीलीभीत। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद सनसनी फैल गई और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को भूत-प्रेत की कहानी बताई। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट के इंतजार में है। थाना दियोरिया कलां क्षेत्र के गांव रम्बोझा ने एक ही परिवार के पिता और दो बच्चों की संदिग्ध मौत हुई है। बरखेड़ा मार्ग पर ग्रामीण बालक राम पुत्र पुत्तू लाल उम्र 45 परिवार सहित रहता था। बुधवार को ग्रामीण का पुत्र प्रभात 14 सुबह सोकर उठा तो उसने देखा कि उसका भाई निहाल 11 व बहन शालिनी 15 चारपाई पर अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं। उसने उठाने का काफी प्रयास किया।

पुलिस कर रही भूत-प्रेत के मामले की पड़ताल

लेकिन नहीं जागे और फिर गिलास में चम्मच से मुंह में पानी भी डाला। दूसरी ओर पिता को चारपाई पर न देख कर वह घर में ढूंढने लगा। अचानक दूसरे कमरे में देखा कि रस्सी के फंदे पर उसके पिता का शव लटका रहा है। यह सब देख घबरा गया और दौड़कर चाचा ओमकार के पास पहुंचा। घटना बताई और शोर-शराबा की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठी हो गई।

मृतक के भाई ओमकार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद कोहराम मच गया और सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए। बड़ी वारदात को देखते हुए बीसलपुर और बरखेड़ा के साथ दियोकला कलां थाना की पुलिस गांव में तैनात की गई। मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार प्रभु को मृतक के बड़े पुत्र शिवम ने भूत-प्रेत की बात कही तो लोग दहशत से सहम गए। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस की तीन टीमें जांच में जुट गई हैं।

बड़े से बेटे से अलग रहते थे पिता और भाई-बहन

मृतक बालक राम के 3 पुत्र और एक बेटी थी। सबसे बड़ा पुत्र शिवम 18 घर के अलग कमरे में रहता था। मृतक बालक राम की पत्नी घटना के दौरान मायके में भतीजे का जन्मदिन मनाने गई थी। वारदात के बाद बड़े बेटे शिवम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पीएम कराने का अनुरोध किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रामसेवक ने बताया कि प्राथमिकि दर्ज की गई है और पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेंगी।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु ने बताया हैं कि फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए कुछ नमूने लिए है। मृतक भूत-प्रेत के मामले में भी विश्वास रखता था और किसी बाबा के आश्रम पर प्रेत से छुटकारा को जाया करता था। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही हैं। वारदात के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी बीसलपुर मनोज यादव, थानाध्यक्ष बरखेड़ा उदयवीर सिंह आदि पुलिस फोर्स मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें