कूड़ाघर को विलोपित कर किया पौधारोपण, बदली तस्वीर

जाली लगाकर, पुराने टायरों को रंगकर जगह को बनाया वेस्ट टू वंडर

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
नगर निगम कर्मियों ने कूड़ाघर की तस्वीर बदलकर शहर साफ कर सुंदर बनाने की मिसाल पेश की है। स्वच्छता को समर्पित वरिष्ठजनों के संगठन क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया, तेजगढ़ी से पीवीएस मॉल जाने वाली रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास डी ब्लॉक में लगे ट्रांसफार्मर पर कूड़े का ढेर लगा रहता था।

सोमवार को सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अजय शील, सुपरवाइजर विकास कुमार व उनकी टीम ने उस कूड़ा घर को विलोपित कर वहां पौधारोपण किया। जाली लगाई तथा पुराने टायरों को सुंदर रंगकर उस जगह को वेस्ट टू वंडर बना दिया। साथ ही उन्होंने आसपास के लोगों से अनुरोध किया है कि वो अपने घरों का कूड़ा डस्टबिन में रखें तथा वहां न डालकर सिर्फ कूड़ा गाड़ी में ही डालें। ताकि मेरठ को भी इंदौर की तरह स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाया जा सके। क्लब 60 के संयोजक हरि विश्नोई ने बताया, स्वच्छता सर्वे-2023 के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान करने वाले स्वच्छता प्रेमी नागरिकों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से टैगोर पार्क में सम्मानित किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें