PM मोदी के जन्मदिन पर टूटे वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड, आंकड़ा 1 करोड़ के पार

देश में कोरोना (Corona) के खिलाफ 21 जून को 88.09 लाख और 27 अगस्त को 1.03 करोड़ के रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ था. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है.

नई दिल्ली: आज पूरा देश पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन मना (PM Narendra Modi 71st Birthday) रहा है. इस मौके पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. बता दें, देश में कोरोना को लेकर केंद्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.

जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना (Corona) के खिलाफ 21 जून को 88.09 लाख और 27 अगस्त को 1.03 करोड़ के रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ था. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर भी रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी 20 दिन का मेगा इवेंट आयोजित कर रही है, इस इवेंट को सेवा और समर्पण अभियान नाम दिया गया है. आज से शुरू हुआ ये अभियान 7 अक्टूबर तक चलेगा.

दोपहर डेढ़ बजे तक 1 करोड़ का आंकड़ा पार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मेगा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. दोपहर डेढ़ बजे तक ही देश में 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी हैं. शुक्रवार को एक लाख से ज्यादा स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं.

बता दें, इसके अलावा पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर देशभर में रिकॉर्ड डेढ़ करोड़ कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं. वहीं, इसके साथ ही कई जगह रक्त दान शिविर भी लगाए गए हैं. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है कि चलो #वैक्सीन सेवा करें, जिन्होंने टीके की डोज नहीं ली है वो ले लें और उन्हें (पीएम मोदी) जन्मदिन का गिफ्ट दें.

आइये एक नजर डालते हैं टीकाकरण अभियान में राज्यों के हालात पर

टीकाकरण अभियान में टॉप -5 राज्य

क्रम संख्या राज्य टीकाकरण
1 उत्तर प्रदेश 9,08, 08, 863
2 महाराष्ट्र 7, 08, 15, 786
3 मध्य प्रदेश 5,40, 73, 805
4 गुजरात 5, 40, 46, 434
5 राजस्थान 5, 18, 03, 108

टीकाकरण अभियान में टॉप – 5 बीजेपी शासित राज्य

क्रम संख्या राज्य टीकाकरण
1 उत्तर प्रदेश 9,08, 08, 863
2 मध्य प्रदेश 5,40, 73, 805
3 गुजरात 5, 40, 46, 434
4 कर्नाटक 4, 90, 18, 037
5 बिहार 4, 69, 99, 258

टीकाकरण अभियान में टॉप – 5 गैर बीजेपी शासित राज्य

क्रम संख्या राज्य टीकाकरण
1 महाराष्ट्र 7, 08, 15, 786
2 राजस्थान 5, 18, 03, 108
3 पश्चिम बंगाल 4, 89, 80, 159
4 आंध्र प्रदेश 3, 60, 17, 987
5 केरल 3, 29, 74, 236

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें