पीएम मोदी व राहुल गांधी ने दी गुरु पूर्णिमा की बधाई, आप भी लोगों को इन संदेशों के साथ दें गुरु पूर्णिमा की बधाई

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे समाज में गुरुओं को काफी सम्‍मान प्राप्‍त है। हम अपने गुरुओं को धन्‍यवाद देते हैं जिन्‍होंने हमेशा प्रोत्‍साहित किया और हमारे सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन को बाहर लाने में मदद की।

राहुल ने भी दी शुभकामनाएं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा,गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे साथी देशवासियों को शुभकामनाएं। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, गुरु पूर्णिमा आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।

इन संदेशों के साथ दें बधाई

Guru-purnima-Hindi

1. अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान
गुरुमंत्र को कर आत्मसात, हो जाओ भवसागर से पार
शुभ गुरु पूर्णिमा 2018

2.तुमने सिखाया उंगली पकड़कर हमें चलना
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पर
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार प्रणाम से
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

guru-purnima

3.समय भी सिखाता है और शिक्षक भी, दोनों में अंतर है सिर्फ इतना
शिक्षक लिखकर परीक्षा लेता है, और समय परीक्षा लेकर सिखाता है
शुभ गुरु पूर्णिमा

4. गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाए

5. गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः

गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें