शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर/शाहबाद। आगामी लोकसभा उप निर्वाचन के लिए प्रशासन सतर्क है। शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पटवाई पुलिस ने पीएसी बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया।
बुधवार को पटवाई थाना प्रभारी पंकज पंत ने अपने सहयोगियों के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। आजम खान के इस्तीफे के बाद रामपुर लोक सभा की सीट रिक्त थी। जिसके लिए अब लोक सभा उप निर्वाचन का मतदान 23 जून को होना है। वर्तमान में नामांकन प्रक्रिया अंतिम दौर में है। सरकार की शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराना प्राथमिकता है। इसके मद्देनजर आज पटवाई पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च किया। वही शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रभारी पंकज पन्त ने लोगों से बात भी की। खुराफाती तत्वों को चेतावनी देते हुए उन्होंने नगर वासियों से कहा कि अगर कोई खुराफाती जो कि चुनाव को प्रभावित कर सकता है। उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिससे कि समय रहते कार्यवाही हो सके व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें