फरार चल रहे ढाई लाख के इनामी बदमाश से पुलिस की फिर हुई मुठभेड़, पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/स्योहारा। 6 महीने से फरार चल रहा ढाई लाख का इनामी बदमाश आदित्य राणा पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ है। जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव राना नंगला निवासी आदित्य राणा पर लगभग 29 मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस ने उस पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया हुआ है।
आज सुबह तड़के लगभग 3 बजे स्योहारा पुलिस को सूचना मिली कि आदित्य राणाअपने दो साथियों के साथ अपने भाई से मिलने अपने गांव राना नंगला आया हुआ है। पुलिस ने आदित्य राणा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और गांव से बाहर जा रही एक बोलेरो गाड़ी को घेर लिया ।जिसमें आदित्य राणा का भाई चंद्रवीर उर्फ बिट्टू, आदित्य राणा व उसके अन्य दो साथियों को लेकर कहीं जा रहा था तभी अचानक पुलिस से घिर जाने के कारण आदित्य राणा व उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए आदित्य राणा अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया। पुलिस ने मौके से आदित्य राणा के भाई चंद्रवीर उर्फ बिट्टू को तमंचे और छह जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि हत्या और लूट जैसे 29 मुकदमों का आरोपी बदमाश आदित्य राणा एक पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था।
आदित्य राणा पहले भी पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंक कर फरार हो चुका है। 3 अगस्त 2017 में एक मुकदमे की पेशी के दौरान मुरादाबाद पुलिस की आंखों में मिर्ची डालकर उस समय का 50 हज़ार का इनामी बदमाश आदित्य राना फरार हो गया था।
दरअसल आदित्य राणा अपने गांव के ही दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर चुका है। अक्टूबर 2017 में आदित्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही मुकेश को सिर्फ इसलिए गोलियों से भून डाला था क्योंकि आदित्य को शक था कि मुकेश पुलिस से उसकी मुखबिरी करता है। इस कत्ल के बाद मुकेश के भाई राकेश ने आदित्य और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था और मुकदमे की पैरोकारी कर रहा था।
इसके बाद पुलिस ने आदित्य राणा पर इनाम की रकम 50 हज़ार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने आदित्य राणा पर इनाम की रकम एक लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दी थी।
उधर हत्या के बाद आदित्य राणा ने पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। मुकेश के कत्ल के मुकदमे में राकेश द्वारा पैरोकारी करने से आदित्य राणा राकेश से नाराज था जिसके चलते 27 नवम्बर 2018 को आदित्य गैंग के लोगों ने दोबारा राकेश पर हमला किया और उसे सरेआम गोलियों से भून डाला था।
फ़िलहाल स्योहारा पुलिस गिरफ्तार किए गए आदित्य राणा के भाई चंद्रवीर उर्फ बिट्टू से पूछताछ कर रही है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें