प्रजापिता ब्रह्मकुमारी सद्भावना त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

डिबाई। डिबाई नगर के शिवकालोनी में स्थित प्रजापिताब्रह्माकुमारी सदभावना सभागार में मुख्य वक्ता बी.के.प्रमोद कुमार ने त्रिदिवसीय सेशन में लोगों को जागृत करते हुए परिवार में अपने बच्चों के प्रति अभिभावकों को किसी प्रकार का व्यवहार करना चाहिए और उनके साथ अपने दायित्वों को निभाने के वजाय उनके साथ किस प्रकार से पेश आना चाहिए जिससें बच्चों को ऐसा प्रतीत होने लगें कि जो हमारें माता पिता कर रहें हैं उसमें हमारी भलाई है बच्चों के पालन पोषण को अपना दायित्व समझकर निर्वाहन करें। प्रमोद कुमार ने गीता सार में उल्लेख का वर्णन करते हुए कहा कि किसी के साहस को तोड़ना या किसी का साहस बढ़ाना आने वाली जनरेशन के लिए उतना ही महत्व रखता है जितना एक अच्छे माता पिता की परवरिश का बच्चों के लिए अपना दायित्व निभाना। माता पिता को रोल माँडल होना चाहिये और बच्चों की संगत जैसी होगीं रंगत भी वैसी होगीं इसलिए बच्चों की संगत पर विशेष ध्यान रखें। अपने बच्चों में उनके फायदें पर ध्यान केन्दित करना चाहिए। शरीर को शक्तिशाली बनाने के लिए मन शक्तिशाली,क्रोध पर नियंत्रण,सकारात्मक सोच,पोषक तत्व,अच्छी नींद, सेशन सभागार में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रामकेश धामा,कुसुम दीदी,ग्रीस यादव एवं सम्मानीय अतिथि अतुल गोयल,वरिष्ठ समाज सेवी बबराला,श्रीमति पूजा गोयल, श्रीमति रजनी सिंह विशिष्ट समाज सेविका एवं प्रसिद्ध लेखिका उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें