प्रधानमंत्री ने जिला जिलाधिकारियों से की बात, पिछड़े जिलों में अब हो रहे है अच्छे काम

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई जिलों के अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जिलाअधिकारियों की समस्याओं को भी सुना और पूर्व से लेकर अब तक के हालातों पर अपने विचार भी रखे। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद से हर वर्ष जिलों के लिए बजट तो बढ़ता गया,आंकड़ों में आर्थिक विकास भी होता रहा, लेकिन इसके बाद भी कई जिले पीछे रह गए। समय के साथ इन जिलों पर पिछड़े जिलों का टैग लगा दिया गया। हालांकि अब इन जिलों में अच्छा काम हो रहा है। उन्‍होंने कहा, ‘जीवन में लोग अपनी आकांक्षाओं के लिए दिन रात परिश्रम करते हैं और कुछ मात्रा में उन्हें पूरा भी करते हैं। आकांक्षी जिले में देश को जो सफलता मिल रही है, उसका एक बड़ा कारण है अभिसरण।

पीएम मोदी ने कहा कि सारे संसाधन वही हैं, सरकारी मशीनरी वही है, अधिकारी वही हैं लेकिन अब परिणाम अलग हैं। जब दूंसरो की आकांक्षाएं अपनी बन जाएं, जब दूसरों के सपनों को पूरा करना अपनी सफलता का पैमाना बन जाए, तो फिर वो कर्तव्यपथ इतिहास रचता है। पिछले 4 साल में देश के करीब हर आकांक्षी जिले में जन-धन खातों में 4 से 5 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है। करीब-करीब हर परिवार को शौचालय मिला है। यही नहीं हर गांव तक अब बिजली पहुंच रही है। बिजली सिर्फ गरीब के घर में नहीं पहुंची है, बल्कि लोगों के जीवन में ऊर्जा का संचार भी हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें