रेलवे का हेल्प लाइन नंबर जारी, रेलमंत्री ने जताया शोक; ये ट्रेने हुई रद्द…

बरौनी -बछवाड़ा -हाजीपुर सिंगल ट्रैक पर सहदेई बुजुर्ग में सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। सोनपुर डिवीजन में हाजीपुर-पटोरी खंड पर हुई इस घटना में अबतक 13 शव निकले गए हैं और 24 लोग घायल हैं। बेपटरी हुए 9 डिब्बों में से तीन डिब्बे पलट गए और एक एसी कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है |

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी है और घटना को दुखद बताया है | घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है | पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने घटना का समय 3.58 बजे बताया है | जोगबनी -आनंद विहार टर्मिनल सिमांचल एक्सप्रेस , ट्रेन न. 12487 महनार रोड से 3 बजकर 52 मिनट पर सुरक्षित गुजरी और सहदेई बुजुर्ग के पास 3 बजकर 58 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी| रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी है | उन्होंने ट्वीट किया कि बिहार के सहदेई बुजुर्ग में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतर गए हैं |

फिलहाल इस रूट पर सभी पैसेंजर गाड़ियों को कैंसल कर दिया गया है। कई गाड़ियों का रास्ता बदला भी गया है। डाउन ट्रेनों को पटना-मोकामा-बरौनी जंक्शन के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया है। डाउन ट्रेनों को बरौनी-मोकामा-पटना के रास्ते डायवर्ट किया गया है। उत्तर प्रदेश से छपरा जाने वाली ट्रेनें भी मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते डायवर्ट कर दी गई हैं।

घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है | उन्होंने ट्रेन हादसे के बाद भारतीय रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों को भी ट्वीट किया है | रेलवे हेल्प लाइन सोनपुर- 06158221645 हाजीपुर- 06224272230 बरौनी- 06279232222 पटना में हेल्पलाइन नंबर : 06122202290/ 06122202291/ 06122202292/ 06122213234 रेलवे नंबरः 025-83288 दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) – 05412254145

  • बिहार के हाजीपुर में बड़ा रेल हादसा, सीमांचल एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे
  • आनंद विहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत
  • हाजीपुर रूट पर सभी पैसेंजर ट्रेनें कैंसल, कई ट्रेनें के रूट डायवर्ट किए गए
  • हेल्पलाइन नंबर: सोनपुर 06158221645, हाजीपुर 06224272230, बरौनी 0627923222
  • पटना 06122202290, 06122202291, 06122202292, 06122213234

एक-दूसरे पर चढ़ गए डिब्बे
बता दें कि जोगबनी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ने रविवार तड़के 3 बजकर 52 मिनट पर मेहनार रोड क्रॉस किया और लगभग 4 बजे सहदोई बुजुर्ग के पास इसकी बोगियां पटरी से उतर गईं। तीन स्लीपर (एस8, एस9, एस10) और एक एसी (बी3) कोच समेत 11 बोगियां पटरी से उतर गईं और एक के ऊपर एक डिब्बे चढ़ते चले गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें