लालू के घर ऑल इस नॉट वेल, पांच महीने में रिश्ते हुए चकना चूर

पटना :  राष्ट्रीय जनता जल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव के घर बड़ा संकट आ गया है  के  लालू के लाल  बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। अभी शादी के सिर्फ पांच ही महीने हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को तेज प्रताप ने पटना के सिविल कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन किया। फिलहाल तलाक की वजह का कोई पता नहीं चल सका है। खबर है कि सुलह के लिए ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय भी लालू के घर पहुंच चुके हैं।

बताते चलें कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी इसी साल 12 मई को धूमधाम से हुई थी। इस शादी में शामिल होने के लिए लालू यादव परोल पर जेल से पटना आए थे। शादी में तमाम बड़े नेताओं और हस्तियों ने भी हिस्सा लिया था।

ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय भी बिहार सरकार में मंत्री में रह चुके हैं। तेज प्रताप यादव भी विधायक हैं और बिहार में नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। लालू प्रसाद के दो बेटे हैं, जिनमें तेज प्रताप यादव बड़े और तेजस्वी यादव छोटे बेटे हैं। ऐश्वर्या के दादा दरोगा राय 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे।

पटना में हुई इस खास शादी में 50 घोड़ों के साथ हाथियों की शाही सवारी, आदिवासी नगाड़ा वादन की एक बड़ी फ्लीट और करीब 7000 से भी ज्यादा मेहमान शामिल हुए। शादी में राजनीति के गलियारों से भी मेहमान शामिल हुए, जिसमें सबसे खास रही थी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की लालू से भेंट।

उल्लेखनीय है कि लालू यादव को अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन की परोल मिली थी। हालांकि, उन्हें बाद में 6 हफ्ते की अंतरिम बेल भी मिल गई। पटना के वेटिनरी कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुई शादी में सहयोगी के साथ-साथ विरोध दल के नेता भी नजर आए थे। सबसे खास रही महागठबंधन से अलग हो चुके बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी, जो वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे।

खबर है कि तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय इस मामले में सुलह के लिए पटना में लालू के घर पहुंच चुके हैं और परिवार के सदस्यों के बीच बातचीत हो रही है। इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।

कौन हैं तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय?

लालू यादव और राबड़ी देवी को काफी समय से घरेलू बहू की तलाश थी। उनकी तलाश बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या पर आकर खत्म हुई थी, जिन्होंने ऐमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। ऐश्वर्या के पिता आरजेडी नेता चंद्रिका राय, नीतीश कुमार की सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं। ऐश्वर्या छपरा की रहने वाली हैं और पटना के नाट्र डम स्कूल में उनकी पढ़ाई हुई है। दिल्ली के मिरांडा हाउस से ग्रैजुएशन करने वाली ऐश्वर्या तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें