रोटरी क्लब ने किया ट्रेनिंग ऑफ वाश एवं मैनसुरल हाइजीन कार्यक्रम

भास्कर समाचार सेवा

हाथरस/सासनी। रोटरी क्लब ऑफ सासनी ने के.एल. जैन इंटर कॉलेज में ट्रेनिंग ऑफ वाश एवं मैनसुरल हाइजीन का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें डिस्टिक 3110 के क्लब ट्रेनर रोटेरियन अरुण जैन जी द्वारा बच्चों को हाइजीन की ट्रेनिंग दी गई। जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि हमें बैक्टीरिया तथा बीमारियों से बचने के लिए नियमित रूप से खाना खाने से पहले तथा बाद में अपने हाथों को साफ करना चाहिए जिससे हमारे पेट में किसी प्रकार का इन्फेक्शन न हो।
बुधवार को कार्यक्रम में सासनी के डॉक्टर डॉ नीतू सिंह, डॉ अलका सेंगर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डा दीपक जैन ने छात्र-छात्राओं को संयुक्त रूप से हाइजिन के बारे में समझाया कि किस तरह हम सभी अपने आसपास गंदगी ना करके अपने स्वास्थ की रक्षा करनी चाहिए। इसके उपरांत रोटरी क्लब सासनी द्वारा कार्यक्रम में नेशनल बिल्डर अवॉर्ड के तहत केएल जैन इंटर कॉलेज के अध्यापकों का प्रतीक चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रो. अम्बुज जैन द्वारा किया गया। अंत में क्लब के प्रेसिडेंट रो. निर्देश चंद्र वाष्र्णेय एवं क्लब के सेक्रेटरी रो. यश लुहाड़िया द्वारा विद्यालय के अध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं आवंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रो. अंजय जैन, रो. विमल वाष्र्णेय, रो. सुशील गुप्ता, रो. विपुल लुहाड़िया, रो. अम्बुज जैन, रो. राज कुमार अग्रवाल, रो. उत्तम वाष्र्णेय, रो. सुरेंद्र वाष्र्णेेय, रो. दिलीप अग्रवाल, रो. विकास अग्रवाल, शैलेश जैन, आशीष भार्गव, मनोज जैन, सर्वेश जैन, चंद्रभान सिंह, धर्मेंद्र पाल सिंह, संजय जैन, सुनील शर्मा, श्याम नरेश शर्मा आदि का सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें