सतगुरू स्वामी समनदास जी महाराज ने कराया संतो के ज्ञान से ओतप्रेत. एसडी गौतम

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। मोरना.वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार एसडी गौतम ने जानकारी देते हुए बताया की प्रसिद्ध तीर्थ नगरी शुक्रताल में स्थित अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के संस्थापक व पूर्णकालिक अध्यक्ष सतगुरु रविदास स्वरूप सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के दर्शनों का दीदार किया गया।
सतगुरू रविदास जी स्वामी समनदास आश्रम के प्रबंधक महात्मा गोरधन दास जी महाराज ने सभी को मन लगाकर पढ़ाई कर समाज में नाम रोशन करने का आशिर्वाद देते हुए सभी से गुरुजी के बताए मार्ग पर चलने की बात कही।
राजीव गांधी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल दाबकी जुनारदार सहारनपुर से सैकड़ो की संख्या में दर्शन करने पहुंचे पत्रकार एसडी गौतम ने सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के चरणो में नतमस्तक होकर कहा कि गुरुजी ने सम्पूर्ण मानव समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार कर गंदे खान पीन से छुटकारा दिलाया और संतो महापुरुषों के ज्ञान से ओतप्रेत किया है जिससे आज मानव समाज देश व समाजहित में बुलंदी के परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के साथ आगामी दिनों में सफलता प्राप्त करने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर संगत के साथ बडा संत रविदास मंदिर, सती अनुसून्या धाम, गंगा घाट, वाटिका, संत हरिदास जी की समाधि स्थल समेत आदि तीर्थ स्थलों के दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान ऋषिपाल भारती, एडवोकेट रोहित मौर्य, अरविंद कुमार, देशराज सिंह, दिव्या भारती, रवियांश मौर्य, डोली मौर्य, भावना सिंह, वचन सिंह, बबिश, नितिन भारती, संदीप, सन्नी, मिंटू, रिंकू, डोली, रेनू, प्रतिभा, दीक्षा, महिमा, जिया, मुस्कान, सुमरन भारती, श्रीमती पूजा, श्रीमती सरला, श्रीमती पिंकी, श्रीमती लता, श्रीमती निशा, मीनू, नंदनी, पारुल, मीनाक्षी, साक्षी व नैना समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें