बागी विधायक से मिलने पहुंच रहे प्रदेश भर के सवर्ण नेता

विनय सिंह

लखनऊ। बलिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एससी, एसटी एक्ट का विरोध करने के लिए केंद्र सरकार से दो-दो हाथ करने की तैयारी शुरू कर दी है। एक्ट के विरोध में उनके इस्तीफे की पेशकश शोसल मीडिया में सार्वजनिक होने के बाद विधायक से मिलने के लिए उनके दारुलसफा स्थिति सरकारी आवास में सवर्ण नेताओं के आने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान बैठककर रणनीति भी बनाई जा रही है।


सोमवार की सुबह तड़के हरदोई से सैकड़ों की संख्या में सवर्ण नेता उनसे मिलने पहुंचे। १० बजे के बाद सीतापुर से भी दर्जनों सवर्ण नेता बागी विधायक की अगुवाई में रणनीति बनाने की तैयारी में पहुंचे। इस दौरान नेताओं ने यह भी निर्णय लिया कि अब कदम पीछे नहीं करना है। लड़ाई का जो भी अंजाम हो लड़ा जाएगा। विधायक के मुताबिक पूरे प्रदेश के सवर्ण नेता उनके संपर्क में हैं। संगठन के डर से वह सामने नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दलित समाज के नेताओं से कोई दुराग्रह नहीं लेकिन सवर्ण के स मान से कोई समझौता भी स्वीकार नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें