सेवार्थ फाउंडेशन ने वन क्षेत्र के पचास दिव्यांग जनो को वितरित किया खाद्दान्न

ज़ैद खान
मोतीपुर/बहराइच l सेवार्थ फाउंडेशन कार्यालय गिरिजापुरी के परिसर में एक्शन एड, हेलो तथा गिव इन्डिया के लिए सहयोग से वन क्षेत्र के 50 दिव्यांग जनों को खाद्यान्न वितरित किया गया।  सामाजिक संस्था एक्शन एड के जिला प्रभारी अब्दुल कादिर ने बताया कि दी गई सामग्री में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, दूध के पैकेट, दाल के पैकेट ,सोयाबीन , तेल के पैकेट ,साबुन तथा सैनी टाइर्जर दिया गया । सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने एक्शन एड के सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण तक के चलते लाक डाउन में बहुत सारे गरीब परिवारों में भोजन की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसमें एक्शन एड के द्वारा किया गया यह सहयोग अविस्मरणीय रहेगा।

उन्होंने बताया कि  इससे पूर्व भी  वन क्षेत्र की  50 विधवा महिलाओं को  उनकी दयनीय स्थिति देखते हुए  राशन के किट  एक्शन एड संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए थे । अब तक संपूर्ण भारत में  एक्शन एड के द्वारा  20 लाख से भी  अधिक पैकेट  संस्था द्वारा  बांटे जा चुके हैं ।उन्होंने बताया कि एक्शन एड द्वारा वन क्षेत्र के सभी गांव खासकर वनग्राम में गंभीरता पूर्वक लोगों के खाद्य सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। बहराइच जनपद मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित बिछिया वन क्षेत्र के जंगल के समीपवर्ती भवानीपुर, बिछिया , राजाराम टांडा, नारायण टान्डा, टेडिया ,विशुनटान्डा तुलसी पुरवा आदि गांव के 50 गरीब दिव्यांगो को खाद्यान्न वितरित किया गया। वितरण करते समय सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया तथा दी गई सामग्री को कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाने का भी कार्य किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी कार्यकर्ता रामसमुझ मौर्य, सरोज गुप्ता ,सुनील गुप्ता , ओवैस रहमान, दीनानाथ ,सूरज देव आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें