
शाहजहांपुर के पुलीस अधीक्षक एस आनंद गुरूवार को अचानक थाना जलालाबाद पहुंचे और उन्होंने थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगंतुक एवं मीटिंग कक्ष भोजनालय, बंदी गृह , महिला हेल्प डेस्क एवं सभागार का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया पुराने थाना भवन की जर्जर बिल्डिंगों को गिरा कर नई लुक प्रदान किया गया है ।
नए पार्क का निर्माण किया गया है ।सभी कमरों का टायल आदि बिछाकर सौंदर्यीकरण किया गया है। एक बेहतर लुक तैयार किया गया है। जिससे थाने आने वाले लोगों के मन में सुकून का अहसास हो सके। साथ ही उन्होंने बताया थाना प्रभारी का कक्ष बड़े स्तर का बनाया जाएगा ।इसके उन्होंने निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय, कोतवाल प्रवीण सोलंकी आदि लोग मौजूद रहे और उन्होंने थाने में किए गए कार्यों की सराहना की।