शाहजहांपुर : दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

शाहजहांपुर के थाना तिलहर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर एक बडी सफलता हासिल हुई है। जिसमे थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा द्वारा थाना स्तर से गठित पुलिस टीम ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें रेहान उर्फ सद्दाम पुत्र वासिद निवासी बलराम नगर गेट के सामने रब्बानी मस्जिद के पास थाना लोनी जिला गाजियाबाद मूल निवासी मोहल्ला मौजमपुर कस्बा व थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर

मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी मोहल्ला मौजमपुर कस्बा व थाना तिलहर शाहजहांपुर को 2 अदद तमंचे 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 2 खोखा कारतूस 315 बोर व 2 मोबाइल फोन एंड्रॉयड रेडमी 9 रंग नीला व की पैड मोबाइल लावा कम्पनी रंग नीला तथा तीन मोटरसाइकिल HORNET 160R होंडा, प्लसर बजाज व स्पलैण्डर हीरो के साथ रविवार को निगोही तिलहर मार्ग से पूरव दिशा में बख्तियारपुर गोटिया से जाने वाले रास्ते से उत्तर दिशा में खेतों से गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि यह दोनो रविवार को मो0 कलीम पुत्र मो0 अशफाक नि0मो0 अफरीदी थाना कटरा जनपद शाहजहाँपु ने थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 320/23 धारा 379 भादवि बाबत बावत दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी का मोबाइल फोन Redmi डभौरा फाटक चाट के ठेले पर से छीन कर ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण रेहान उर्फ सद्दाम व मो0 दानिश उपरोक्त को मु0अ0स0 320/23 धारा 379/411/413/307 भादवि व 3/25/27 A. ACT में नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर जिला कारागार भेजा जायेगा।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ज्यादातर दिल्ली एवं गाजियाबाद शाहदरा में रहता हूँ। काफी समय से अपने साथी जावेद, फहीम व मो0 दानिश के साथ मोबाइल छीनने की घटना कर चुका हूँ। मैने घटना दिल्ली, सीलमपुर, साहिबाबाद आदि NCR में मोबाइल छीनने की घटना की है तथा एक मोबाइल को छीनने के बाद जावेद जो मेरा दोस्त है को बेच देता हूँ। काफी बार जेल जा चुका हूँ।

इसके अतिरिक्त मैं मोटर साईकिल चोरी करता हूँ तथा मोटर साईकिल HORNET मैने दिल्ली से चोरी की है। प्लसर भी दिल्ली से चोरी की है तथा मेरे साथी दानिश ने स्पेलण्डर मोटर साईकिल समौरा से चोरी की है। अभियुक्त रेहान उर्फ सद्दाम से बरामद मोटर साईकिल सं0 DL 6S AX 7286 HORNET दयालपुर दिल्ली से चोरी की है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 1628/23 धारा 379 भादवि थाना दयालपुर दिल्ली में दिनांक 15.01.2023 को पंजीकृत है।

इसके अतिरिक्त बरामद मोटर साईकिल न0 DL 5 SBV 7273 प्लसर दिल्ली से चोरी करना बताया है। इस सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। मो दानिश से बरामद मोटर साईकिल नं0 UP 24 AS 4217 स्पलेण्डर जो दिनांक 27.12.22 को चोरी की है इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 509/2022 धारा 379 भादवि थाना भमौरा जनपद बरेली पर पंजीकृत है। दोनो अभियुक्तगण के अन्य साथीयो जावेद , फहीम की तलाश हेतु टीम गठित की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें