बुमराह की शानदार बाउंसर से चित हुए शॉ, ईशान ने लपका खतरनाक कैच

जसप्रीत बुमराह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में क्यों गिने जाते हैं, इसका नमूना दिल्ली बनाम मुंबई के मुकाबले में देखने को मिला। पृथ्वी के सामने सटीक बाउंसर डालकर बुमराह ने उन्हें आउट कर दिया। बाउंसर इतनी सटीक थी कि पृथ्वी को कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला और वह जमीन पर गिर पड़े।

दिल्ली की आस बुमराह के रहते नहीं पूरी हो सकी

पृथ्वी शॉ ठीक-ठाक लय में खेल रहे थे। शुरुआती 2 विकेट गंवा चुकी दिल्ली पृथ्वी से बहुत उम्मीद लगा कर बैठी थी। दिल्ली की आस बुमराह के रहते नहीं पूरी हो सकी। टो-क्रशिंग यॉर्कर के लिए फेमस बुमराह ने अबकी बार बाउंसर का सहारा लिया। पृथ्वी बिल्कुल भी गेंद नहीं समझ सके। ऐसे में उन्होंने सोचा कि गेंद को छोड़ दिया जाए।

एंगल से डाली गई बाउंसर के सामने पृथ्वी सही समय पर हाथ रास्ते से नहीं हटा सके। परिणाम यह हुआ कि गेंद पृथ्वी के ग्लव्स से टकरा गई। चैंपियन गेंदबाज हमेशा चैंपियन ही होता है। जसप्रीत बुमराह इसके बड़े उदाहरण के तौर पर सामने आए हैं। अगर पृथ्वी सही समय पर नहीं झुकते, तो गेंद उनके हेलमेट से टकरा सकती थी।

शॉ का विकेट झटकने के बाद बुमराह ने बजाई ताली

बुमराह को काफी कम विकेट चटकाने पर जश्न मनाते हुए देखा जाता है। शॉ का विकेट झटकने के बाद बुमराह ने जोरदार ताली बजाई और आक्रामक तौर पर विकेट को सेलीब्रेट किया। मिचेल मार्श को स्लिप में रोहित के हाथों कैच करवाया। इसके बाद पिक्चर परफेक्ट और मिसाइल की तरह गाइडेड यॉर्कर पर अच्छी लय में दिख रहे रॉवमैन पॉवेल को बोल्ड किया।

बुमराह ने की गजब की गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह ने गजब की गेंदबाजी की। ऐसा लगा कि जैसे वो अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हों। बुमराह सीजन के शुरुआती मुकाबलों में विकेट निकालने में कामयाब नहीं हो रहे थे मगर इस मैच में उन्होंने 147/kmph की रफ्तार से गेंदबाजी की। बुमराह ने बाउंसर, यॉर्कर समेत वह हर एक तीर इस्तेमाल किया, जिससे वे विकेट चटकाते आए हैं।

आमतौर पर बुमराह पावर प्ले में एक ही ओवर करते हैं, लेकिन दिल्ली के खिलाफ कप्तान रोहित ने उनसे दूसरा ओवर भी डलवाया। इसके बाद बुमराह टीम के लिए छठा ओवर लेकर आए। यहां पर मुंबई को विकेट की दरकार थी। बुमराह ने ऐसा ब्रह्मास्त्र फेंका कि शॉ के पास कोई काट ही नहीं था। शॉ ने उनकी गेंद पर पुल करने की कोशिश की और विकेट दे बैठे।

बुमराह ने ऐसा बाउंसर मारा कि शॉ को समझ ही नहीं आया कि वो क्या करें। उन्होंने तेजी से बल्ला घुमाया। बॉल उनके बैट का किनारा लेते हुए पीछे गई और ईशान किशन ने अच्छा कैच लपका।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें