सीतापुर: खाद-बीज की 55 दुकानों पर छापा, भरे गए 21 नमूने

सीतापुर। डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग ने पांच टीमें गठित कर जिले भर की खाद बीज दुकानों पर छापा मारा गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीमों द्वारा जिले की 55 दुकानों पर छापा मारा गया। जिसमें से बीज के 19 तथा उर्वरक के 02 नमूने भी भरे गए। वहीं गड़बड़ियां पाए जाने पर चार दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

गड़बड़ियां मिलने पर चार दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस

जानकारी के तहत कृषि विभाग की पांच टीमों का गठन किया गया था जिसमें उप कृषि निदेशक एसके सिंह, जिला कृषि अधिकारी मंजीत सिंह, भू संरक्षण अधिकारी सीतापुर रजितराम, भू संरक्षण अधिकारी महोली आरके यादव, महमूदाबाद के शिवशंकर तथा अमित सिंह व नवी बाबू शामिल थे।

इन सभी अधिकारियों ने निर्धारित तहसीलों में तहसीलदारों के साथ जिले भर में एक साथ निर्धारित समय पर खाद व बीज की दुकानों पर छापामार कार्रवाई शुरू की। अचानक हुई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि टीमों द्वारा जिले की 55 दुकानों पर छापा मारा गया।

जिसमें से बीज के 19 तथा उर्वरक के 02 नमूने भी भरे गए। वहीं गड़बड़ियां पाए जाने पर चार दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। जिन्हें नोटिस जारी की गई है उनमें अंसार फर्टिलाइजर देवियापुर, बिसवां, एग्री जक्शन वन स्टाप शाॅप देवियापुर चैराहा, बिसवां, रानू बीज भंडार लहरपुर ब्लाक लहरपुर तथा जनता बीज भंडार लहरपुर शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें