सीतापुर: सीडीओ ने की महिला और बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

सीतापुर। गुरूवार को विकास भवन के सभागार में सीडीओ अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग के विभिन्न कार्यो की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सीडीओ ने बिन्दुवार समीक्षा की और मौजूद जिले की विभिन्न परियोजनाओं की सीडीपीओ तथा अन्य संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए।

क्रासर-बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिए गए दिशा निर्देश

बैठक में डीसी मनरेगा एसके श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव आदि मौजूद रहे। बैठक में सीडीओ ने कायाकल्प योजना के अन्तर्गत स्वच्छ पेयजल, बाल मैत्री शौचालय, विद्युतीकरण, रंगाई-पुताई एवं फर्श टाईलिंग के किये गये कार्यो की समीक्षा की गई। इसी के साथ 2022-23 हेतु स्वीकृत 13 ऑगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। वहीं 2016-17 एवं 2018-19 के ऑगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण, अपूर्ण एवं हस्तगत कार्य की समीक्षा की।

इसी तरह से ई०सी०सी०ई०प्री स्कूल किट क्रय एवं वितरण की समीक्षा की। इसके अलावा जेम निविदा से कय की गयी सामग्री, एल-1 क्रय की गयी सामग्री, प्रिन्टंग मैटेरियल (गतिविधि पुस्तिका एवं पोषण मैनुअल), जियो टैगिंग कार्य की समीक्षा, एक संग ऐप कार्य की समीक्षा, परियोजना पर आपूर्ति पोषाहार वितरण की समीक्षा, पोषण ट्रैकर ऐप पर आधार एवं वजन फीडिंग की समीक्षा, बाल विकास परियोजना कार्यालय हेतु भवन निर्माण प्रस्तावों की समीक्षा, आई०जी०आर०एस० संदर्भों की समीक्षा की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें