सीतापुर : किसान दिवस में अन्नदाताओं ने गिनाई अपनी समस्याएं

सीतापुर। अपर जिला अधिकारी न्यायिक हरिशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारियों के साथ जनपद के विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे। विगत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति से अवगत कराया गया, जिसमें पाया गया कि विभिन्न विभागों की पांच शिकायतों में दो का निस्तारण हो पाया था।

अपर जिला अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार निस्तारण कर अनुपालन आख्या एक सप्ताह में जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाये। कृषि विज्ञान केन्द्र कटिया, सीतापुर के कृषि वैज्ञानिक डाॅ0 शैलेन्द्र सिंह द्वारा मोटे अनाजों की उपयोगिता के बारें में बताया।

कृषक उमेश पाण्डेय द्वारा तहसील मिश्रिख के ग्राम पंचायत पनाहनगर का नक्शा नहीं होने का प्रश्न उठाया गया। अपर जिला अधिकारी ने बताया कि विभिन्न ग्रामों के साथ इसका भी नक्शा आ जायेगा। कृषक मोहित मिश्रा ने खडे गन्ने की आपूर्ति हेतु पर्ची के बारे में जानकारी चाही, तो बैठक में मौजूद गन्ना विभाग के कर्मचारी विकल भारती ने बताया कि खडे गन्ने का सर्वे होगा, उसकी पर्ची 11 वें पखवाडे से आयेंगी। किसान दिवस में विद्युत विभाग व गन्ना विभाग की शिकायतें प्राप्त हुई है, सम्बन्धित को समस्याओं के निस्तारण हेतु अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें