सीतापुर : राजेपारा ग्राम पंचायत में हुआ जन चौपाल का आयोजन

मछरेहटा/सीतापुर । जिलाधिकारी सीतापुर के आदेशानुसार शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पत्र व्यक्तियों तक पहुचाने तथा ग्रामीण स्तर की समस्याओं के स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार व चतुर्थ शनिवार को जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में मछरेहटा ब्लॉक के राजेपारा ग्राम पंचायत में शनिवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अधिकारी सयुक्त खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार रहे ।

तेरह विभागों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित

साथ साथ ग्राम विकास विभाग , पंचायती राज विभाग ,पशुपालन विभाग ,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग,नलकूप विभाग,विद्युत विभाग सिंचाई विभाग,जिला युवा कल्याण विभाग,सहकारिता विभाग व आपूर्ति विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

सभी प्रतिनिधियों ने जन चौपाल में उपस्थित जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए शासन प्रसाशन द्वारा संचालित अपने अपने विभाग की महती योजनाओ के बारे में बताया ।इस कार्यक्रम मे राजेपारा पंचायत के सैकड़ो किसान ,महिलाएं वृद्ध ,विकलांग आदि लोग सम्मिलित हुए । इस जन चौपाल में लगभग कई समस्याएं आयी जिनमे मांग आधारित समस्याएं अधिक होने पर उनको पंजीकृत कर लिया गया ।

पंचायत के लोगो ने उत्साह के साथ अपनी अपनी समस्याओं को किया साझा

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस जन चौपाल के माध्यम से जन जन तक शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशाशन की है ।इसी कारण इन जन चौपालों का आयोजन महीने में दो बार हर पंचायत में आयोजित किया जाता रहेगा ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सयुक्त विकास खण्ड अधिकारी अनिल कुमार रहे

इस कार्यक्रम में विकास खण्ड मछरेहटा से सचिव गौरव मिश्रा ,सहायक खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र अवस्थी ,एडीओ आई एस बी व जे बीडीओ -अनिल कुमार ,एडीओ सहकारिता मयंक बाजपेयी, एडीओ कृषि मुकेश कुमार ,प्रधान शशी देवी ,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रितेश ,पशुधन प्रसार अधिकारी प्रमोद मौर्य , बाल विकास से हंसा निव्वाल, ,अभियंता नलकूप ,प्रधान प्रतिनिधि -राजू प्रधान ,बीसी सखी पंचायत सहायक अंकिता आदि लोग उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें