सीतापुर : कुरसंडा आंगनबाड़ी कार्यकत्री की समाप्त की गई कार्यकाल सेवाएं

सीतापुर। आखिरकार विकासखंड पिसावां की परियोजना के ग्राम कुरसंडा की आंगनवाड़ी कार्यकत्री नीता की आरोपों भरी कार्यशैली को लेकर शासन को भेजे गए कागजों के बाद तथा जिला अधिकारी के अनुमोदन के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने उनकी समस्त मानदेय सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। आपको बताते चलें कि गुरसंडा की आंगनवाड़ी कार्यकत्री नीता देवी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलीयों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण कार्य न करने, परियोजना कार्यालय गोदाम में ताला लगा देने एवं सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने जैसे गंभीर अपराधों को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

मारपीट करने तथा गोदाम में ताला डाल देने जैसे लगे थे कई आरोप

बताया जाता है कि नीता को 13 फरवरी 2023 को विकास भवन में उपस्थित होकर सीडीओ के समक्ष अपनी बात कहने का अवसर भी दिया गया था। बताया जाता है कि उन्होंने वहां भी अभद्रता का प्रयोग किया था जिसके बाद में उनकी समस्त सेवाओं को समाप्त करने के लिए डीएम अनुज सिंह को अनुमोदन भेजा गया था। जिस पर डीएम ने अपनी अंतिम मुहर लगाते हुए उनकी समस्त सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश दिए।

डीएम व सीडीओ के अनुमोदन के बाद समाप्त की गई सेवाएं

इस क्रम में जब जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया की आंगनवाड़ी कार्यकत्री अनीता देवी पर अनेकों आरोप लगाए थे जिनकी जांच की गई तो मामले सही पाए गए इसके बाद भी उन्हें सुधारने की कई चेतावनी दी गई लेकिन वह अपने व्यवहार में नहीं सुधरी जिसको लेकर डीएम के अनुमोदन के बाद उनकी समस्त सेवाएं 1 मार्च 2023 को समाप्त कर दी गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें