सीतापुर: बिजली की चपेट में आकर चार साल के मासूम की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

सीतापुर। थाना मछरेहटा ग्राम पंचायत गढ़ी के मजरा गढ़ी पुरवा में एक 4 वर्षीय बालक की विद्युत चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई । बालक का नाम अनुज तथा पिता का नाम नाम रिंकू राजवंशी है। दर्दनाक घटना यह तब हुई जब लड़का घर के बाहर खेल रहा था घर के पास में लगे विद्युत पोल में लगे सपोर्ट स्टे वायर को उस ने खेलते खेलते पकड़ लिया और गंभीर रूप से झुलस गया । अबोधबालक को यह नहीं पता था की इस तार में भी बिजली आ जाएगी आनन-फानन में परिजनों ने अपने बच्चे को मछरेहटा स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए लेकिन बच्चे को बचा नहीं सके डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना की जानकारी पुलिस विभाग को भी दी गई मछरेहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संबंधित कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

इस घटना के संबंध में ग्राम वासियों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है तथा ऐसी जर्जर व्यवस्था पर सवाल भी उठाए हैं । यदि देखा जाए तो गांव में हर तरफ बिजली के तारों का मकड़जाल फैला हुआ है लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी यह देखने तक नहीं आते की विद्युत लाइने जर्जर है या सही है । घटना से परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है ऐसी जर्जर विद्युत व्यवस्थाओं का कौन है जिम्मेदार सवाल यह है क्या विद्युत विभाग अपनी ना कामयाबी को स्वीकार करता है या फिर अबोधबालक व परिवारी जनों को ही दोषी ठहराता है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें