पेंटिग बनाकर तम्बाकू के खिलाफ लोगो को जागरूक कर रही है छात्रा

नशा से बचाने के लिए लोगों को पेन्टिंग के माध्यम से जागरूक कर रही छात्रा कुमारी सुभांगी आनन्द

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच l नशा उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा तमाम प्रयास किये जागरण रहे हैं इसके बावजूद भी तम्बाकू आज हमारे देश की बहुत बड़ी जटिल समस्या बनी हुई है। इस तम्बाकू के सेवन से हमारे देश के युवाओं का गर्त में जा रहा है। ऐसे में तमाम सरकारी व समाज सेवी संस्थाए लोगो को तम्बाकू सेवन के विरुद्ध जागरूक कर रही है।  31 मई विश्व तम्बाकू  निषेध दिवस पर एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा कु0 सुभांगी आनन्द ( चुन्नू )ने पेंटिग बनाकर लोगो को तम्बाकू के सेवन होंने वाली हानियों से लोगो को पेंटिग बनाकर आम जनता में यह संदेश देना चाहती है कि तम्बाकू के लत से आज हमारे समाज के विशेष कर युवा जो अपने स्वास्थ्य के साथ मजाक कर रहे है उन्हें जागरूक करना है।

आज हमारे समाज मे लोग बीड़ी,सिगरेट, तम्बाकू, गुटका आदि का सेवन करके अपने फेफड़े की खराब कर रहे है।व  तमाम बीमारी जैसे ब्लड प्रेशर ह्रदय रोग व गुर्दे की बीमारी  से अपने शरीर को हानि पहुंचा रहे हैं।इस पेंटिंग के माध्यम से समाज मे अपना यही संदेश देना चाहती हूँ कि आज तम्बाकू निषेध दिवस पर सभी लोग यह संकल्प ले कि समाज से तम्बाकू के उत्पाद का सेवन न करे। और अपना जीवन सुखमय बनाएं।उनके इस प्रयास की सराहना भी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें