दिल्ली के स्टेडियम में पसीना बहाने में जुटी टीम इंडिया, जानिए कब होगी टी-20 की शुरूआत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया ने दिल्ली में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 9 जून को पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। प्रैक्टिस सेशन में टीम में पहली बार शामिल किए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक पर सबकी नजरें थीं। दोनों गेंदबाजों को बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने अलग- अलग प्रैक्टिस करवाई। वहीं, उमरान से कोच राहुल द्रविड़ भी बात करते नजर आए। हालांकि भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान की मौजूदगी में इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया ने दिल्ली में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 9 जून को पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। प्रैक्टिस सेशन में टीम में पहली बार शामिल किए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक पर सबकी नजरें थीं। दोनों गेंदबाजों को बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने अलग- अलग प्रैक्टिस करवाई। वहीं, उमरान से कोच राहुल द्रविड़ भी बात करते नजर आए। हालांकि भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान की मौजूदगी में इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है।

उमरान को कोच राहुल द्रविड़ ने दिये ये टिप्स

पहली बार टीम में शामिल किए गए उमरान मलिक को कोच राहुल द्रविड़ टिप्स देते नजर आए। उमरान से करीब 20 मिनट तक द्रविड़ ने बात की। इस बीच द्रविड़ बार-बार अपनी अंगुली विकेट की तरफ उठा रहे थे। उमरान पहली बार टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं। उन्होंने IPLके दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 157 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है।

अर्शदीप गेंद डालने के बाद कोच से पूछ रहे थे, ‘ठीक है?

युवा गेंदबाज अर्शदीप की यॉकर को और सटीक कराने के लिए गेंदबाजी कोच महाम्ब्रे ने बीच की विकेट के सामने क्रीज पर ग्लव्स और वाइड लाइन के सामने एक बोतल रख दी और अर्शदीप को अलग-अलग गेंदें पर इन दोनों को निशाना बनाना था। अर्शदीप गेंद डालने के बाद कोच से पूछ रहे थे, ‘ठीक है?’ जिस पर महाम्ब्रे ने उनसे गेंद की दिशा की जगह लंबाई पर ध्यान देने की सलाह दी।

पंत ने उमरान की गेंद पर लगाए शॉट

टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभपंत ने उमरान मलिक की गेंद पर शॉट लगाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार 15 मिनट तक गेंदबाजी करने के बाद लौट गए।

कार्तिक ने लैप स्कूप और रिवर्स स्कूप शॉट का अभ्यास किया

दिनेश कार्तिक ने थ्रोडाउन विशेषज्ञों के साथ ‘लैप स्कूप’ और ‘रिवर्स स्कूप’ शॉट का अभ्यास किया। साल 2019 के बाद टीम में वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक को पंत की गैर मौजूदगी में जगह मिलना मुश्किल है।

हार्दिक पंड्या प्रैक्टिस से दिखे गायब

हार्दिक पंड्या प्रैक्टिस सेशन में नहीं दिखे। सूत्रों के मुताबिक वह सोमवार तक दिल्ली नहीं पहुंचे थे। मंगलवार को टीम के साथ जुड़ेंगे। हार्दिक की कप्तानी में पहली बार IPLमें उतरी गुजरांत टाइटंस ने ट्रॉफी अपने नाम की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें