
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। जिलाधिकारी फिरोजाबाद रवि रंजन के निर्देश पर तहसीलदार टूंडला डॉ. संतराज सिंह ने थाना प्रभारी पचोखरा को साथ लेकर गांव पचोखरा में अति विवादित रास्ते व नाले के प्रकरण को ग्राम वासियों व शिकायतकर्ता की उपस्थिति में निस्तारित कराया। उक्त विवाद राजस्व ग्राम पचोखरा में गाटा संख्या 1423 रकबा 0.1840 हेक्टेयर जो अभिलेखों में नाले के नाम दर्ज है, तथा गाटा संख्या 1424 रकबा 0.150 रास्ते के रूप में दर्ज है। जिस पर लोगों ने कब्जा कर रखा था जिसे तहसीलदार डॉ. संतराज सिंह ने पुलिस बल तथा राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर विधिवत सीमांकन करवाया तथा अवैध कब्जे को हटवाया कार्रवाई से शिकायतकर्ता पूर्णतया संतुष्ट किया। इस दौरान राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक नेपाल सिंह लेखपाल प्रबल प्रताप सिंह, सुभाष चंद्र भी थे। विकास विभाग की ओर से सेक्रेटरी भी मौजूद थे ।उप जिलाधिकारी टूंडला सत्येंद्र सिंह ने खंड विकास अधिकारी को जल्द से जल्द रास्ते का निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया है।