एसएफ हार्डवेयर एण्ड इलेक्ट्रानिक की दुकान मे शार्ट शर्किट से लगी आग करोड़ो का नुकसान
उप-डाकघर समेत कई दुकानों मे भी हुआ काफी नुकसान पुलिस की सूचना पर पीड़ितों को हुई जानकारी
दमकल के पहुँचने से पहले ही सब कुछ हो गया चुका था राख
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। 15 अप्रैल की भोर तीन बजे के करीब जरवल रोड थाने के जरवल कस्बे मे हाइवे पर स्थित पुलिस चौकी के निकट एसएफ हार्ड वेयर एण्ड इलेक्ट्रानिक की दुकान मे शार्ट शर्किट से आग लग गई जिसमें करोड़ो के उपकरण जलकर स्वाहा हो गए के अलावा कस्बे के उप-डाकघर समेत आधा दर्जन के करीब दुकानदारों व कुछ घरो मे भी शार्ट शर्किट को लेकर काफी नुकसान होने बताया जा रहा है।
वैसे यदि समय से बिजली महकमा चेत गया होता तो अग्निकाण्ड की यह इतनी बड़ी घटना को रोका भी जा सकता था।जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल की भोर तीन बजे के करीब जब जरवल के चौकी इंचार्ज अभय सिंह मय फोर्स चौकी लौट रहे थे कि अचानक उनकी नजर एसएफ हार्ड वेयर एण्ड इलेक्ट्रानिक की दुकान पर पडी जिसमें से काफी धुँवा व आग की लपटे निकल रही थी तत्काल उन्होंने दुकान के मालिक वकार अहमद अंसारी पुत्र मो.सईद को सूचना दी .
उसके आने तक जरवल के विधुत उपकेन्द्र पर भी किसी ने सूचना दी जिस पर लाइन काटी गई फायर सर्विस को भी सूचना दी गई लेकिन दमकल आने से पूर्व ही सारा कुछ राख के मलवे मे तब्दील हो गया था।एसएफ हार्डवेयर के मालिक वकार अहमद अंसारी ने बताया कि दुकान मे रखा एसी,वासिंग मशीन, कूलर, फ्रिज, एलईडी, पंखा, केविल, मोटर, स्टेबलाइजर, बैटरी के अलावा चालीस हजार की नगदी आदि सब कुछ जल कर स्वाहा हो गया जिसे बुझाने मे उसके हाथ भी झुलस गए पीड़ित ने बताया कि एसआई अभय सिंह भी जान जोखिम मे डाल कर आग बुझवाने मे काफी मदद किए लेकिन कोई भी सामान बच नही पाया।पीड़ित वकार ने बताया कि उसके पास हैवल्स व डायमण्ड का डिस्टिब्यूटर भी था मौके पर एसडीएम बाबू राम,सीओ जंग बहादुर यादव व विद्युत विभाग के अवर अभियंता दिनेश कुमार भी पहुँचे जिन्हे एसडीएम बाबूराम ने उनकी लापरवाही को लेकर जमकर लताड़ा।उक्त घटना को लेकर विधुत विभाग की लापरवाही को लेकर मुकदमा भी लिखा गया है।
*ये था आग लगने का कारण !*
जरवल।दो दिन से एसएफ हार्डवेयर एण्ड इलेक्ट्रानिक के दुकान के सामने लगे ट्रांसफार्मर को जलता देख लोगो ने विधुत उप केन्द्र जरवल को सूचना दी थी जिसकी लाईट तक विभागीय लोगो ने नही काटी थी जल रहे ट्रांसफार्मर के पास ही ग्यारह हजार की वोल्टेज की लाइन भी दौड़ी थी जिसके केबिन के जलते ही भीषण आग लगने का कारण बन गया यदि समय से विधुत विभाग चेत जाता तो इस घटना को बचाया भी जा सकता था।
*ये बेचारे भी आ गए शार्ट शर्किट के चपेट में*
जरवल। 15 अप्रैल को जरवल मे शार्ट शर्किट से लगी आग मे कस्बे के उप डाकघर मे एनवेटर, राउटर, ईपीएफ, मडम व इलेक्ट्रानिक उपकरणों के साथ स्टेसनरी आदि जल गई इस सम्बंध मे उपडाकपाल कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि दो लाख के करीब नुकसान हुआ है जिसकी सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को डे दी गई है के अलावा अनवर अहमद की पेंट की दुकान,कमाल अहमद की इलेक्ट्रानिक की दुकान,रहमतुल्ला की इलेक्ट्रानिक की दुकान,लखनऊ हॉस्पिटल,बाबूराम यादव,सिया राम यादव आदि के घर के इलेक्ट्रानिक सामान भी जल गया जिसमे भी लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।