बिना किसी भेदभाव के सस्ता इलाज कराना है मकसद

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबादl मोहल्ला कटरा पर करबला कमेटी के द्वारा.
एफ एच हॉस्पिटल एत्मादपुर
वाइस चेयरमैन डॉक्टर रेहान फारुख साहब.
डायरेक्टर डॉ नासिर साहब.
मुस्लिम मुस्लिम धर्म गुरु मुफ्ती तनवीर कासमी जी .
हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्ना लाल शास्त्री जी.
शिक्षाविद डॉक्टर मयंक भटनागर साहब.
मुफ्ती. कारी. हाफिज. इमाम.
व शहर के हिंदू मुस्लिम सर्व समाज संभ्रांत वा गणमान्य नागरिक गणों बैठक कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
एफ एच हॉस्पिटल के वाइस चेयरमैन रेहान फारुख साहब ने कहां के हमारा मकसद सिर्फ बिना भेदभाव के बीमार लोगों को अच्छा करना व गरीबों को सस्ता इलाज मुहैया कराना है.
आज यहां पर मौजूद सभी धर्म गुरुओं संभ्रांत नागरिकों बुजुर्गों और नौजवानों ने दुआ और आशीर्वाद से नवाजा है उसके लिए मैं शुक्रिया अदा करता हूं.
वरिष्ठ समाजसेवी व अधिवक्ता अनूप चंद जैन जी ने कहा कि एफ एच हॉस्पिटल बेहतर इलाज दे रहा है इसमें गरीबों के लिए और सुविधाएं करिएगा.
हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्ना लाल शास्त्री जी ने हॉस्पिटल को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि फिरोजाबाद के गंभीर मरीजों के लिए आपका अस्पताल बहुत ही अच्छी बेहतर इलाज देता है.
मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती तनवीर कश्मीर साहब ने कहा कि जनाब फारुख साहब ने जो सपना देखा था व आपने जमीन पर उतार कर पूरा किया है गरीबों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराएं.
शिक्षाविद डॉक्टर मयंक भटनागर ने कहा कि कोविड के टाइम से मैं देख रहा हूं कि एसएस हॉस्पिटल में बेहतर से बेहतर इलाज करके बहुत इंसानों की जिंदगियों को बचाया है.
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि आज बीमारियां हर घर में फैल रही है लोग अपने परिजनों को दूर-दूर ले जाकर इलाज कराते हैं एफ एस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स बेहतर इलाज वह सुविधाएं दे रहे हैं इसलिए हमारे मुस्लिम धर्मगुरु हिंदू धर्म गुरु और शहर के संभ्रांत नागरिक गण इतनी बड़ी तादाद में आपको मुबारकबाद देने आए हैं.
हिकमत उल्ला खान ने कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों अतिथियों का शुक्रिया अदा किया.
अच्छा सोचें.
अच्छा करें.
अच्छा चुने.
समाज तरक्की करेगा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप मौजूद रहे.
डॉक्टर रेहान फारुख साहब. डॉ नासिर साहब.
अनूप चंद जैन एडवोकेट साहब. हिंदूधर्म गुरु पंडित मुन्ना लाल शास्त्री जी. मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती तनवीर कासमी साहब. डॉक्टर मयंक भटनागर साहब.
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खान.
मौलाना अमीन अख्तर साहब. मुफ्ती फारूक साहब. मुफ्ती हुजैफा साहब. कारी नईम साहब. मौलाना कासिम सिद्दीकी.
हाफिज सलमान. मौलाना सुफियान. मौलाना राजिक साहब. हाजी अल्ली साहब. डॉक्टर जफर आलम. अब्बासी. हाजी मुनीर रंगरेज .वजीर उद्दीन फारुकी. जकी उल्ला खान साबिर कुरेशी. आरिफ भाई रंगरेज.मशकूर अंसारी चच्चा.हाजी बॉबी सिद्दीकी. अब्दुल शहीद खान. हाजी अजमेरी कुरेशी. राजू वारसी कुरेशी. मममन भाई. चीकूभाई. जल्लो भाई. सर्व धर्म एकता विचार मंच के अध्यक्ष शारीक खान.
वसीम शेख समाजसेवी.
शादाब शेख एफ एस मार्केटिंग इंचार्ज. असलम भोला समाजसेवी
लाइफ लाइन के अध्यक्ष शीराज सलीम बैग.जफर सिद्दीकी भारत टाइम. अलीम रायन. मोहिद बाबा. राजू वारसी.सैफ चौधरी.सुनील शर्मा. और अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.
हिकमत उल्ला खान
अध्यक्ष करबला कमेटी
फिरोजाबाद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें