संगीत के रंगारंग कार्यक्रम बॉलीवुड नाइट में कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियों पर जमकर झूमे दर्शक

बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीओ सिरसागंज ने फीता काटकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

भास्कर समाचार सेवा

सिरसागंज। नगर में चल रहे मेला तीज के सांस्कृतिक पंडाल में आयोजित किए गए संगीत के रंगारंग कार्यक्रम में कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियों पर युवा देर रात तक झूमते रहे। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीओ सिरसागंज ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं परिषद के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया।
नगर में चल रहे ऐतिहासिक मेला तीज महोत्सव के सांस्कृतिक पंडाल में चौथे दिन गुरूवार की रात्रि को संगीत के रंगारंग कार्यक्रम बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सिरसागंज सीओ प्रवीण कुमार तिवारी ने फीता काट कर उदघाटन किया। वहीं इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर के समाजसेवी अशोक जैन रपरिया भी मौजूद रहे। उदघाटन के पश्चात जन सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष राजीव यादव बाले सहित अन्य कमेटी के अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को शॉल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर माल्यार्पण करते हुए जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने गणेश की वंदना से की। इसके बाद कलाकारों द्वारा फिल्मी गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीत के रंगारंग कार्यक्रम के दौरान उमड़ी लोगों की भीड़ ने कलाकारों के फिल्मी गीतों पर पेश किए गए नृत्यों जमकर आनंद लिया और देर रात तक चले कार्यक्रम के दौरान पांडाल में मौजूद युवाओं द्वारा जमकर नृत्य किया गया। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस फोर्स की व्यापक व्यवस्था रही, कार्यक्रम में उमड़ी लोगों की भीड़ ने कलाकारों द्वारा पेश की गई रंगारंग प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। मंच पर महिला कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए भड़कीले फिल्मी गीतों के नृत्यों पर युवा इस कदर थिरके कि पुलिस को भी व्यवस्था संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात तक चले कार्यक्रम का युवाओं द्वारा भरपूर आनंद लिया गया। इस अवसर पर जन सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष राजीव यादव बाले, अमित गुप्ता, योगेश गुप्ता, शिव प्रताप सिंह भूरे, जागृति उर्फ सोनू जैन, हरेन्द्र सिंह सोनी प्रधान, ज्ञानेन्द्र सिंह पप्पू, अजय प्रताप सिंह, नितिन सिंह, शिवम गुप्ता, सागर गुप्ता, राजेश शर्मा, कन्हैया जैन, क्रांत यादव, सोनू चक, सुधीर तिवारी आदि पदाधिकारियों के अलावा नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें