लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवती को बेहोश करके गैंगरेप किया गया. ये घटना चिनहट थाना क्षेत्र की है. हिमांशु सिंह, विनाम सिंह और विपिन सिंह पर आरोप है कि उन्होंने युवती को स्कॉर्पियो गाड़ी में बेहोश कर सामूहिक दुष्कर्म किया.
आरोपियों ने युवती को पहले बेहोश किया और फिर उसे स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर चिनहट के एक होटल भी ले गए. वहां भी युवती के साथ दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने होटल के CCTV फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है, ताकि घटना की पुष्टि की जा सके और दोषियों की पहचान की जा सके.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों हिमांशु सिंह, विनाम सिंह और विपिन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया है और जांच जारी है.