दो हजार के नोटबंदी का ऐलान सुन अमीरों में मची खलबली

आरबीआई ने किया ऐलान, 30 सितंबर तक बदल सकते हैं दो हजार के नोट

भास्कर समाचार सेवा

संभल। आरबीआई द्वारा दो हजार के नोट बंद करने के ऐलान से जनपद के अमीरों में खलबली मच गई। हालांकि आरबीआई ने दो हजार के नोट बदलने का 30 सितंबर तक मौका दिया है। लेकिन जनपद में दो हजार रुपए के नोट बंद होने की सूचना सुनते ही अमीरों में जमा करने को लेकर खलबली मच गई।आरबीआई द्वारा गुलाबी रंग के दो हजार के नोटों को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि नए नोट बनाने पर रोक लगा दी गई है। लोगों के पास जमा पुराने नोटों को 30 सितंबर तक बैंकों में जमा करने को कहा गया है, इसके लिए उन्हें अतिरिक्त कोई चार्ज नहीं देना होगा।23 मई से ही नोटों को बदलने की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी। किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर दो हजार के गुलाबी नोटों को बदल सकते हैं।आरबीआई के ऐलान की सूचना मिलते ही गुलाबी रंग के दो हजार के नोट रखने वालों में खलबली मच गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें