आंखों की सूजन और दर्द को मिनटों में दूर कर देंगे ये घरेलू उपाय

लंबे समय तक काम करने, ठीक से नींद पूरी न होने या थकावट के कारण कई बार आँखों में सूजन या दर्द की शिकायत हो सकती है। जिसके कारण आप और बीमार नजर आ सकते हैं। ऐसे में जानते हैं कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खों के बारे में जो आँखों की सूजन के साथ-साथ दर्द को भी कम करने में सहायक हो सकते हैं…

1. टी बैग्स
सूजी हुई आँखों आपको सबके सामने असहज महसूस करवा सकती हैं। ऐसे में आँखों की सूजन को कम करने के लिए टी बैग्स का इस्तेमाल काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इसके लिए आप ग्रीन टी के 2 बैग्स लेकर उन्हें हल्का सा पानी में डुबोकर ठंडा होने के लिए थोड़ी देर फ्रीजर में रख दें। इसके बाद दोनों आँखों पर एक-एक टी बैग रखकर करीबन आधे घंटे के लिए छोड़ दें। और फिर टी बैग्स हटाकर ठंडे पानी से आँखें और चेहरा धो लें।

2. विटामिन ई तेल
एक कटोरी में ठंडा पानी लेकर उसमें 4-5 बूंदे विटामिन ई ऑयल की डालकर अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को कॉटन बॉल की मदद से आँखों पर लगभग 15-20 मिनट के लिए लगाते रहें। इससे आँखों की सूजन में काफी आराम मिलेगा।

3. दूध
इस उपाय को आजमाने के लिए आइस ट्रे में दूध डालकर इसके क्यूब्स जमा लें। उसके बाद उन क्यूब्स को सूती कपड़े में बांधकर लगभग 15-20 मिनट तक आँखों पर सिंकाई करें।

4. कॉफी पाउडर
आँखों की सूजन और दर्द से राहत पाने में यह उपाय भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच कॉफी पाउडर डालकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को दोनों आँखों के नीचे लगा लें। करीबन 10-15 मिनट तक इस लेप को लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से आँखें और चेहरा धो कर मुलायम तौलिए से पोंछ लें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन