इन- डिस्प्ले कैमरा और गेम मोड 5.0 जैसे फीचर्स से लैस Vivo Z1 Pro की कीमत में 5,000 रुपए की कटौती की गई है। जिसके बाद इस फोन को 13,990 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। बता दें कि इस फोन को इसी वर्ष जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था।
कीमत और वेरिएंट
Vivo Z1 Pro के 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वेरिएंट को अब से 13,990 रुपए में खरीदा जा सकेगा। वहीं इसके 6 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपए कर दी गई है। फोन के 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपए हो गई है। तीनों ही वेरिएंट मिरर ब्लैक, सॉनिक ब्लैक और सॉनिक ब्लू रंग में मिलते हैं।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
इसमें 6.53 इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080×2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का इन डिस्प्ले सेंसर दिया गया है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.0 पर रन करता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू दिया गया है।
बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जा कि 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।