Amazon पर इस स्मार्ट फ़ोन की सेल शुरू, मिल रहा बम्पर कैशबैक

शाओमी Redmi Y2 कई बार सेल के लिए आया है लेकिन हर बार यह आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है. कंपनी आज इस स्मार्टफोन की अपनी ऑफिशियल साइट पर सेल कर रही है. आज दोपहर 12 बजे से अमेजन पर इस स्मार्टफोन कीसेल शुरू हो गयी है.

कीमत की बात करें

तो इसके 3 जीबी रैम के वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 4 जीबी रैम की कीमत 12,999 रुपए है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को डार्क ग्रे, रोज गोल्ड और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे. एयरटेल इस पर 1800 रुपये का कैशबैक और 240जीबी फ्री डेटा दे रहा है.

ये हैं Redmi Y2 के फीचर्स

Image result for Redmi Y2

इस फोन में 5.99 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन (720×1440 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. अगर इस फोन के स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जिसमें 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी के साथ 64 जीबी स्टोरेज है जरुरत पड़ने पर इस स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

इस स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. फोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और इसके साथ ही अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए Redmi Y2 में 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे दमदार फीचर शामिल हैं. इसके साथ ही फोन में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड एमीटर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास भी दिए गए है. फोन को पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें